नई दिल्लीः महिलाओं से रिश्ते को लेकर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर सुर्खियों में रहे हैं। अमेरिकी अभिनेत्री क्रिस्टन स्टुअर्ट ने खुलासा करते हुए कहा है कि ट्रंप उनके प्यार में पागल थे और हाथ धोकर पीछे पड़े थे। यहां तक कि ट्रंप ने 2012 में उनकी निजी जिंदगी पर कमेंट भी किए थे। स्टुअर्ट ने वेबसाइट वेरायटी डॉट कॉम से बातचीत में यह खुलासा किया है।
क्या कहा अभिनेत्री ने
अभिनेत्री स्टुअर्ट ने ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के संदर्भ में कहा,-मैं इसे बिल्कुल नहीं समझ सकती। यह समझ से परे है कि यह सच में हो रहा है। यह पागलपन है। अभिनेत्री के मुताबिक ट्रंप ने 2012 में ट्वीट कर कहा था, 'रॉबर्ट पैटिंसन को क्रिस्टन के साथ दोबारा संबंधों में नहीं जाना चाहिए. क्रिस्टन ने रॉबर्ट को धोखा दिया है और वह यह दोबारा करेगी. बस देखते जाओ. वह (रॉबर्ट) अच्छा कर सकता है.'