भठिंडा : एयरफोर्स के जवान विपिन शुक्ला की बेरहमी से हत्या कर आरोपी उसकी लाश किए गए 16 टुकड़े कुत्तों को खिलाकर या आग में जलाकर उन्हें ठिकाने लगाना चाहता था, ताकि पुलिस एयरफोर्स के अधिकारियों विपिन शुक्ला की लाश का कोई सुराग ना मिल सके. इससे पहले कि वो लाश को ठिकाने लगा पाते, पुलिस के खोजी कुत्ते उनके घर तक पहुंच गए. मरने वाले जवान का
भठिंडा के एसएसपी स्वप्न शर्मा ने जानकारी दी कि मंगलवार शाम को बताया कि कोर पोरल शुक्ला की पत्नी कुमकुम ने 9 फरवरी को बलुआना पुलिस थाने में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद हमने जांच शुरू की. जब एयरबेस पर खोजी कुत्तों के साथ छानबीन की गई तो वह उन्हें सार्जेंट के घर की ओर ले गए. यहां पुलिस ने प्लास्टिक के 16 अलग-अलग बैगों में अलमारी और फ्रिज से शुक्ला का शव बरामद किया.
पति-पत्नी विपिन को कर रहे थे ब्लैकमेल
पत्नी कुमकुम का कहना था कि उसके पति का अनुराधा के साथ अवैध संबंध नहीं थे. उसके बठिंडा आने के दो दिन बाद महिला अनुराधा उसका पति सुलेश कुमार प्रतिदिन शाम को उसके घर में आते थे और घंटों उनके घर में बैठे रहते थे कुमकुम ने आरोप लगाया कि दोनों पति- पत्नी उसके पति विपिन कुमार को किसी बात को लेकर ब्लैकमेल करते थे, जिसके बारे में उसे ज्यादा जानकारी नहीं है.
लाश की स्थिति काफी खराब टुकड़े होने के कारण डाक्टरों ने उसे पोस्टमार्टम के लिए फरीदकोट मेडिकल कालेज रेफर किया
जवान शुक्ला से शादी करना चाहती थी अनुराधा
एसएसपी ने कहा कि शुक्ला भिसियाना में 2014 से पोस्टेड थे और यहां पत्नी के बिना आए थे. जल्द ही उसकी सार्जेंट की पत्नी से संबंध बन गए और वह गर्भवती हो गई. सूत्रों के मुताबिक अनुराधा, शुक्ला से शादी करना चाहती थी, लेकिन जवान ने मना कर दिया, क्योंकि वह पहले से शादीशुदा था. दिसंबर 2016 में शुक्ला की पत्नी भी उसकी के साथ रहने लगी। इसके बाद अनुराधा ने अपने अवैध संबंध के बारे में पति को बताया.
अनुराधा ने हत्या करने में दिया साथ
गुस्से में कुमार ने शुक्ला की हत्या की साजिश रची. रहने के लिए दूसरा क्वॉटर मिलने के बाद उसने फरवरी 8 को शुक्ला को अपने घर बुलाया और अपनी पत्नी और साले के साथ मिलकर तेज धार वाले हथियार से उसकी पत्नी कर दी और शव को संदूक में छिपा दिया.
सबूत मिटाना चाहते थे
जब यह परिवार 19 फरवरी को नए घर में शिफ्ट हुआ तो उन्होंने शव को 16 टुकड़ों में काटकर थैलियों में छिपा दिया. एसएसपी ने बताया कि तीनों पर कत्ल और सबूत मिटाने का मामला दर्ज किया गया है.