लखनऊ : शिव सेना सांसद अनन्त राव अडसुल द्वारा आज संसद में रविन्द्र गायकवाड़ को हवाई यात्रा से बैन किये जाने का मुद्दा उठाने के बाद कोई लाभ नही मिला। संसद में सफलता न मिलने पर स्वंम रविन्द्र गायकवाड़ ने अब एयर इंडिया के अधिकारियो पर मानहानि का वादा दायर किये जाने की धमकी दे डाली।
उल् लेख नीय है कि पूना से दिल्ली यात्रा के दौरान बिज़नेस क्लास का टिकट होने तथा जहाज में बिज़नेस क्लास की सुविधा न होने के कारण रवींद्र गायकवाड़ को इकॉनमी क्लास में ही सफर करना पड़ा था।
यात्रा पूरी करने के उपरांत सांसद गायकवाड़ ने दिल्ली एयर पोर्ट पर हंगामा कर दिया और प्लेन से नहीं उतर रहे थे।एयर इंडिया के स्थानीय अधिकारियो ने जब उनसे उतरने का अनुरोध किया तो वे नाराज़ हो गए और अधिकारी को अपनी चप्पल से मारने लगे थे।गायकवाड़ ने स्वंम अधिकारी को 25 बार चप्पल से मारने की बात मीडिया के सामने कबूली भी थी।
एक सासंद ने एयर इंडिया के अधिकारियो को चप्पल से मारने के बाद किये गए अपराध को बार बार मीडिया के आगे स्वीकार भी किया है।अपने को तानाशाह बताकर गायकवाड़ ने अपने खिलाफ पर्याप्त सबूत दे दिए है।
एयर इंडिया का अन्य स्टाफ भी गायकवाड़ के विरुद्ध बयान देने में पीछे नहीं रहेगा। कुल मिलाकर सितारे गायकवाड़ के विरुद्ध ही है।गायकवाड़ की आतंकी गतिविधियों के कारण ही सुरक्षा की दृष्टि से उनकी हवाई यात्रा एयर इंडिया और अन्य कम्पनियो द्वारा बैन कर दी गई है जो जनहित में अनिवार्य भी थी ।
संसद को भी चाहिये कि ऐसे आपराधिक छवि वाले सांसदों के विरुद्ध यथोचित कार्यवाही भी करे ताकि देश को एक सही सन्देश मिल सके।