दिल्ली : Jio को टक्कर देने के लिए टेलिकॉम कंपनी नई नई योजनाए बना रही है. अब एयरटेल (Airtel) ने देश भर में फ्री रोमिंग का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ कंपनी ने इंटरनेशनल रोमिंग को भी पूरी तरह से फ्री कर दिया है.
नए वित्तीय वर्ष (1 अप्रैल 2017 ) से यह योजना लागू होगी. माना जा रहा है कि रिलायंस जियो से मिल रहे तगड़े कॉम्पिटिशन को टक्कर देने के लिए एयरटेल यह योजना लगाई है.
एयरटेल ने इंटरनेशनल रोमिंग पैक्स के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए इसका एक्टिवेशन और बिलिंग प्रोसेस को भी सरल किया है. कंपनी के इस कदम से एयरटेल के 26.8 करोड़ ग्राहकों को फायदा मिलेगा.
गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में वोडाफोन ने इनकमिंग कॉल्स पर रोमिंग फ्री कर दी थी. हालांकि आउटगोइंग कॉल्स और डेटा यूज पर अब भी रोमिंग चार्ज जारी है. उल् लेख नीय है कि एयरटेल ने अभी तक इस स्कीम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
यह ऑफर मिल सकता है एयरटेल से
इंटरनेशनल रोमिंग के दौरान ग्राहकों के लिए रोमिंग एक्टिवेशन तथा बिलिंग को सरल किया जाएगा.
नेशनल रोमिंग के दौरान कॉल तथा एसएमएस मुफ्त रहेगी.
आउटगोइंग कॉल्स पर कोई प्रीमियम फीस नहीं लगेगी.
एयरटेल नेटवर्क पर रोमिंग के दौरान वॉयस तथा डेटा पर रोमिंग चार्ज नहीं लगेगा.