नई दिल्लीः समाजवादी पार्टी में बार-बार कलह के बाद सुलह-समझौता कराते परेशान हुए मंत्री आजम खान ने भी हथियार डाल दिए हैं। उन्होंने भी मुलायम से कह दिया कि-नेताजी अब मान भी जाओ और अखिलेश को आशीर्वाद दे दो। आजम ने कहा है कि मुलायम सिंह यादव के बार-बार के फैसलों से अखिलेश इतने डर गए हैं कि वे अब कोई बात सुनने को तैयार नहीं हैं। अखिलेश को डर है कि नेताजी से कोई उनका बड़ा नुकसान करवा सकता है।
आजम ने मुस्लिमों की दी दुहाई
समाजवादी पार्टी के सूत्रों ने बताया कि आज़म खान ने मुलायम सिंह यादव से कहा कि हम 22 प्रतिशत मुसलमानों का क्या होगा। इसके बारे में कौन सोचेगा। आप नेताजी थे नेताजी हैं और नेताजी रहेंगे। हम लोगों की नुमाइंदगी करने वाला कोई नहीं बचेगा। कुछ बेग़ैरत लोग हैं नहीं चाहते की पिता-पुत्र एक हों। वक़्त रहते सब कुछ ठीक नहीं हुआ तो लोग माफ़ नहीं करेंगे।
और क्या बोले 'नेताजी' से आजम
आजम खान ने कहा कि आप को कोई हटा नहीं सकता। आप राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं। आज तक आप की बात अखिलेश यादव ने नहीं काटी लेकिन पिछले दिनो हुए कुछ फ़ैसलों से अखिलेश डर गया है कि आप से कोई बड़ा फ़ैसला करवाया जा सकता है। अब आप ही मान जाओ और आशीर्वाद दे दो।