नई दिल्लीः यूपी में पीडब्ल्यूडी, सिंचाई और सहकारिता विभाग के मंत्री पद पर रहते हुए सत्ता के दुरुपयोग की शिकायत पर शिवपाल यादव के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। शिकायत पर मुख्यमंत्री कार्यालय के विशेष सचिव ने जांच के फरमान जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से जांच के आदेश जारी होते ही मामला सियासी गलियारे में चर्चा-ए-खास हो गया।
क्या है शिकायत
दरअसल आरटीआई एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने इस संबंध में शिकायत की थी। कहा था कि मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने सूचना और जनसंपर्क विभाग का राजनीति क फायदे के लिए दुरुपयोग किया। जब शिवपाल सिंह 18 जून 2016 को फैजाबाद गए थे तो उन्होंने पार्टी नेता श्रीपाल यादव को इसलिए दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिला दी, जबकि श्रीपाल यादव की योग्यता थी 20 साल तक सपा का झंडा ढोने की। इस बाबत सूचना विभाग ने प्रेस नोट भी जारी किया। जो पूरी तरह गलत बात रही।
विशेष सचिव गोपन करेंगे जांच
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के राजनीतिक दुरुपयोग की शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने विशेष सचिव गोपन-गृह एवं शोधन को जांच के निर्देश दिए हैं। अब यह जांच के आदेश सिर्फ रस्मअदायगी के लिए हुए हैं या फिर सचमुच में जांच होगी, यह भविष्य के गर्भ में है।