लखनऊः सपा सरकार के मंत्री खुद को कोर्ट से भी ऊपर समझते हैं। नोटिस पर कोर्ट में हाजिर होना अपनी तौहीनी समझते हैं। इस बार अखिलेश सरकार के मंत्री रविदास मेहरोत्रा को कोर्ट की अवमानना करना महंगा पड़ा है। हाजिर न होने पर कोर्ट ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया है।
14 साल पुराना है आपराधिक मामला
मंत्री रविदास के खिलाफ यह 14 साल पुराना आपराधिक मामला है। जिसमें कई बार कोर्ट ने नोटिस भेजकर रविदास को हाजिर होकर बयान देने को कहा। मगर वे उपस्थित नहीं हुए। जिस पर एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ज्ञान ेंद्र त्रिपाठी की अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी करते हुए उन्हें भगोड़ा घोषित किया है। अब या तो मंत्री को कोर्ट में सरेंडर करना होगा या फिर उन्हें पुलिस गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करेगी।