नई दिल्लीः मुकदमा पहले से था, मगर यूपी सरकार ने मंत्री गायत्री की गिरफ्तारी नहीं होने दी। अमेठी में मतदान हो गया तो अब गायत्री गिरफ्तार हो गए। इसके बाद अब जाकर मुख्यमंत्री अखिलेश ने गायत्री से हाजिर होकर अपना पक्ष रखने की अपील की है। कहा है कि-मैं यही कहूंगा कि वे सामने आएं और सच को सामने रखें।
साख दांव पर लगी तो अखिलेश ने तोड़ी चुप्पी
वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता से बातचीत में अखिलेश ने नाबालिग के यौन शोषण और उसकी मां से गैंगरेप में फंसे अपने आरोपी मंत्री गायत्री प्रसाद पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार जांच में सहयोग कर रही है। मैं भी चाहता हूं कि सच्चाई सामने आए। गायत्री को टिकट देने पर सफाई देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कई बार कुछ परिस्थितियों में टिकट देना मजबूरी होता है। मैंने पार्टी को साफ सुथरा रखने की कोशिश की है। मैं तो यही कहूंगा कि वे सामने आएं और सच को सामने रखें।
विदेश भागने की फिराक में है गायत्री
नाबालिग़ का यौन शोषण और उसकी मां से गैंगरेप के आरोपी यूपी के मंत्री गायत्री प्रजापति पर कोर्ट से मुकदमा दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी होनी है। मगर अमेठी में मतदान होने तक गायत्री की गिरफ्तारी नहीं हुई। क्योंकि मामला सत्ता से जुड़ा था। अब पुलिस हाथ-पांव मार रही है। कहा जा रहा है कि गायत्री अब विदेश भागने की फिराक में है। ऐसे में यूपी पुलिस अब उनका पासपोर्ट निरस्त कराने में जुट गई है।