यूपी : उत्तर प्रदेश मे महिलाओं के वोट बैंक को अपनी ओर खीचने के लिए सपा विधायक ने एक नया फॉमूला निकाला है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की गाजीपुर में सभा होनी है और इस दौरान में महिलाओं की भीड़ जुटाने के लिए सपा के स्थानीय विधायक का ये फॉर्मुला है. विधायक महोदय का कहना है कि अगर उनकी दी हुई साड़ी पहनकर महिलाऐं सभा में आएंगी तो उन्हें पेटीकोट और ब्लाउज के कपड़े ही नहीं बल्कि उसकी सिलाई के भी पैसे दिए जाएंगे.
ऐसे में गाजीपुर के सपा विधायक ने अपनी पूरी ताकत भीड़ जुटाने के लिए झोक दी है. राजनैतिक कार्यक्रमों और सभाओं में भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन के लिए पैसा और फूड पैकेट बांटने की परंपरा है, लेकिन गाजीपुर के सैदपुर विधायक सुभाष पासी ने सभाओं में भीड़ खींचने का नया फॉर्मूला निकाला है.
सभा में महिलाओं के पहुंचने की अपील के साथ विधायक जी साड़ी पहनकर सभा में आने वाली महिलाओं को मौके पर छाता, लंच पैकेट और ब्लाउज की सिलाई के पैसे देने का ऑफर भी दे रहे हैं. सुभाष पासी साल 2012 में सपा के टिकट पर विधानसभा जीते लेकिन इससे पहले वो कांग्रेस के नेता हुआ करते थे. ये विधायक सियासी गलियारे में समय-समय पर अपनी बाजीगारी दिखाते रहते हैं.