नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में अगले साल 2017 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. जिसके चलते राज्य की सभी 403 विधानसभा चुनाव की सीटों के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगने को लेकर अभी से हेलीकाप्टर की व्यवस्था करनी शुरू कर दी है. बताया जाता है कि जहां सूबे की सरकार चला रहे सीएम अखिलेश यादव के लिए दो विमान हमेशा दौरा करने के लिए मौजूद रहेंगे. वहीँ पार्टी ने आज़म को भी एक विमान चुनावी सभा के लिए देने का फैसला किया है.
सपा प्रचार समिति करेगी अमर को हेलीकाप्टर देने का फैसला
सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा सांसद अमर सिंह और जयाप्रदा को चुनावी सभा में अभी तक कोई हेलीकाप्टर देने की बात सामने नहीं आयी है. जिसके चलते यह बात पार्टी मुखिया मुलायम सिंह ने साफ कर दी है कि अमर सिंह से अधिक पलड़ा इस बार आज़म का पार्टी में भारी है. बताया जाता है कि इस बात को लेकर भीतर ही भीतर अमर सिंह परेशान दिखाई दे रहे है. लेकिन अभी तक उन्होंने इस बात का जिक्र न मुलायम सिंह से किया है और न ही शिवपाल सिंह से किया है.
रुहेलखण्ड की जिम्मेदारी आज़म को
उधर पार्टी के जानकर लोग बताते हैं कि नगर विकास मंत्री आज़म खान को रुहेलखण्ड के जिलों में ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं करने के लिए सीएम अखिलेश यादव द्वारा हेलीकाप्टर मुहैया कराया जा रहा है. बताया जाता है कि विधानसभा चुनाव अब नजदीक हैं. इसलिए मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में जनता का वोट बटोरने के लिए आज़म खान को लगाया जा रहा है, ताकि वह पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाएं कर मुस्लिम वोट सपा की झोली में दाल सकें.
आज़म के भड़काऊ भाषण को लेकर सपा हुई चिंतित
पार्टी के सूत्रों के मुताबिक आज़म खान अपनी बिरादरी को देखकर कहीं भड़काऊ भाषण न दे डालें. इस बात का डर पार्टी के कई नेताओं को भी है. बताया जाता है की अगर पिछले लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी आज़म वही करते हैं तो इसको पार्टी से नुक्सान होने की संभावना है. दरअसल पार्टी के पक्ष में मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करने के चक्कर में कहीं उनसे जोश में कोई चूक होती है तो यूपी का चुनाव हिन्दू बनाम मुस्लिम हो जायेगा. जिसका लाभ चुनाव में बीजेपी को मिलेगा. गौरतलब है कि इकोनॉमिक्स टाइम्स ने भी पहले पेज पर अपनी तहकीकात कर जो खबर आज़म खान की छापी है, उसमें भी इस बात का जोर दिया गया है कि अमर को नहीं आज़म खान को हेलीकाप्टर दिया जायेगा. इस बाबत पार्टी के सूत्रों का कहना है कि कहीं मुस्लिम वोट बटोरने के चक्कर में आज़म बहक न जाएँ और कोई भड़काऊ भाषण पिछली बार की तरह दे डालें.
सपा चुनाव रैलियों के लिए 6 हेलीकाप्टर रखेगी
सूत्रों के मुताबिक अखिलेश सरकार यूपी के चुनावी दौरों के लिए छह हेलीकाप्टर अपने पास रखेगी, जिसमें से दो हेलीकाप्टर सीएम अखिलेश के पास, एक मुलायम के पास और एक शिवपाल सिंह के पास होगा. जिससे वह बीहड़ के इलाकों में होने वाली सभाओं को संबोधित करंगें. इसके अलावा दो हेलीकाप्टरों में से एक रामगोपाल और एक अन्य नेताओं के लिए रहेगा. इसी तरह मायावती अपना चुनाव प्रचार 3 हेलीकाप्टरों से करेंगी. इतना ही नहीं बिहार चुनाव में छह हेलीकाप्टरों से प्रचार करने वाली बीजेपी यूपी में अपनी चुनावी सभा के लिए 12 हेलीकाप्टर किराये पर ले रही है.
अमर और जया को हेलीकाप्टर नहीं
दिल्ली से किराये पर लिए जा रहे ये हेलीकाप्टर अधिकतर 'यूरोकॉप्टर' और अगुस्तावेस्टलैंड कंपनी से लिए जा रहे हैं. बताया जाता है कि 13 सीटों वाले इस हेलीकाप्टरों में पार्टी के लीडरों और उनके लश्कर के साथ सिक्योरटी के जवान भी सफर कर सकेंगे. ढाई लाख रुपये प्रति घण्टे के हिसाब से किराये पर लिए जाने वाले इन हेलीकाप्टरों से मुलायम, अखिलेश, शिवपाल, रामगोपाल और आज़म खान जहाँ चुनाव के दौरान अपनी सभाएं करेंगे. वहीँ मायावती बसपा की ताबड़तोड़ रैलियां मात्र तीन हेलीकाप्टरों के जरिये और बीजेपी 12 हेलीकाप्टरों के जरिये अपनी चुनावी सभाएं करेगी. फिलहाल अमर सिंह और जयाप्रदा को हेलीकाप्टर मुहैया कराये जाने के लिए पार्टी की चुनाव प्रचार समिति अपना फैसला देगी.