लखनऊः समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद अमर सिंह के सुर इन दिनों बदले-बदले नजर आ रहे हैं। लखनऊ में सपा सुप्रीमो से मिलने पहुंचे अमर सिंह ने मोदी के नोटबंदी फैसले की सराहना की। साफ कह दिया कि पांच सौ और एक हजार रुपये के पुराने नोटों के बंद होने पर पार्टी नेताओं की विरोधी बयानबाजी से उन्हें अफसोस है। अमर ने कहा कि नोटबंदी को लेकर जो लोग मोदीजी की हंसी उड़ा रहे हैं, सच में उनकी रातों की नींद उड़ी हुई है।
अमर बोले-आम जन काला भारत नहीं, उजला भारत चाहता है
अमर सिंह ने कहा कि आम लोग इंतजार करने के लिए तैयार हैं। खुशी-खुशी कष्ट भी सहने को तैयार हैं। मगर वे अपने सपनों का भारत चाहते हैं। उन्हें काला भारत नहीं बल्कि उजला भारत चाहिए। अमर सिंह ने कहा कि जो लोग कालाधन सफेद करने में जुटे हैं, वे सब फंसेंगे। अमर सिंह ने कहा कि यह साबित हो गया है कि मोदी के राज में देर हैं अंधेर नहीं।