नई दिल्ली : सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक्स पाकिस्तान में की तो कुछ लोगों की अब बोलती बन्द है इसके सबुत को लेकर जमकर सियासत हो रही है सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर तुच्छ राजनीति हो रही है . सरकार विरोधी सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहे है.
इंडिया संवाद को सरकारी सूत्रों से जानकारी मिली है कि इससे बड़ा सबूत क्या होगा कि सर्जिकल स्ट्राइक के तुंरत बाद अमेरिका की एनएसए सुसेन राइस ने भारत के NSA अजित डोभाल को फोन किया था.
अमेरिकी सेट में सर्जिकल स्ट्राइक की तस्वीरें भी कैद हुई है जिस वक्त ऑपरेशन पूरी खत्म भी नहीं हुआ था , उस वक्त अमेरिकी NSA ने अजित डोभाल को फोन किया था .
साथ ही सूत्रो ने इंडिया संवाद को बताया कि देश की सुरक्षा के मद्देनजर सेना सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी नहीं करेगी. दरअसल सेना नहीं चाहती कि दुश्मन देशों को वीडियो के जरिए भारत के ऑपरेशन को अंजाम देने की तकनीक का पता चले.
साथ ही सेना के अधिकारियों ने बताया कि सेना पीओके में आंतक का अड्डा खत्म करने के लिए आगे भी सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी कर रही है . अगर सीमा पर फायरिंग की आड़ में घुसपैठ की कोशिश होती है तो फिर से हम POK मे घुस कर कार्रवाई करेगें.