नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में वे ब्लू बिकिनी में नजर आ रही हैं। हालांकि, फोटो कहां और कब की है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। गौरतलब है कि बीते 6 दिसंबर को नव्या ने अपना 19वां बर्थडे मनाया। इसके लिए उन्होंने दोस्तों के लिए एक पार्टी भी होस्ट की थी।
हाल ही में मनाया था जन्मदिन
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा 6 दिसंबर को 19 साल की हो गई। इस मौके पर उन्होंने अपना बर्थडे दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया। अपने बर्थडे पर वो अपने दोस्तों के साथ Chill करती दिखाई दे रही हैं। बैश में गोल्डन और ग्लिटरी आउटफिट में नव्या काफी स्टनिंग लग रही थीं।
अमिताभ के ख़त के बाद सुर्ख़ियों में आईं नव्या
बता दें कि, अमिताभ बच्चन ने अभी हाल ही में अपनी नातिन के लिये दिल को छू जाने वाला खत लिखा था, जिसके बाद से नव्या सुर्खियों में आ गई थी. खत में अमिताभ ने औरतों के लिए फिक्र जाहिर की, जिसमें उन्होंने पोती अराध्या और नातिन नव्या को हिम्मत से समाज का सामना करने की सलाह देते हुए अपनी मर्जी से फैसले लेने को कहा था।
नॉर्मल टीनेजर की तरह ही है नव्या...
श्वेता आगे लिखती हैं कि नव्या अभी टीनेजर है और वह भी दूसरी टीनेजर्स लड़कियों की तरह ही है उसे सजना-संवरना, फ्रेंड्स के साथ हैंगआउट करना, पार्टी करना और सेल्फी पोज देना पसंद आता है। उन्होंने कहा कि लास्ट टाइम जब मैंने चेक किया लेकिन उसका बर्ताव बिल्कुल नॉर्मल टीनेज की तरह ही है।
क्या पसंद है नव्या को
श्वेता ने बताया कि - मेरी बेटी भी दूसरे टीनेजर्स की तरह ही पढ़ने की, कार्दाशियन्स की और राजमा चावल की दीवानी है। उसे आज भी अपनी नानी के साथ टीवी देखना अच्छा लगता है। इसके अलावा जब कभी उसका दिल दुखता है तो वह अपने फ्रेंड्स के साथ काउंसिलिंग भी करती है। हालांकि नव्या में काफी कॉन्फिडेंस है, जिसके चलते उसे फर्क नहीं पड़ता कि लोग जब-तब उसके बारे में कुछ भी लिख देते हैं।
देखें उनकी फोटो