दिल्ली : पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईसआई ने 10 से 12 आतंकियों को गुजरात में भेजा है जिसके बाद सूबे में अलर्ट जारी कर दिया गया है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक आतंकियों के निशाने पर द्वारका का जगत मंदिर और सोमनाथ का सोमनाथ मंदिर हो सकते हैं.
इस खुफिया रिपोर्ट के बाद इन दोनों मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई. अलर्ट जारी होते ही पुलिस हरकत में है और इस खुफिया रिपोर्ट के आधार पर अपनी जांच शुरू कर दी है. आईबी रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी बोट के जरिए 10 से 12 आतंकी समुंद्री सीमा से गुजरात में दाखिल हुए हैं. इसके बाद द्वारीका, जामनगर और सोमनाथ पुलिस ने यहां समुंद्री किनारे के इलाके में पेट्रोलिंग बढा दी है. पुलिस अलर्ट पर है.
गुजरात पुलिस ने स्टेट रिजर्व पुलिस ओर लोकल पुलिस के साथ पूरी टीम बनाई है, जो किसी भी तरह कि अनहोनी को रोकने के लिए मुस्तैद है. प्रवेश द्वार पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. एलआईयू भी पूरी तरह से अलर्ट है.