नई दिल्ली : फेसबुक जल्द आपकी टीवी स्क्रीन पर आने वाला है. कंपनी सेट-टॉप बॉक्सेस के लिए एप बना रही है. यह वीडियो एप होगा. इसके जरिए यूजर्स टीवी पर वो वीडियोज देख पाएंगे जो उन्होंने फोन या कंप्यूटर के जरिए अपने अकाउंट में सेव किए हों या जो फेसबुक उन्हें सजेस्ट करेगा. फिलहाल यह एप सिर्फ एपल टीवी, अमेजन फायर टीवी समेत कुछ चुनिंदा टीवी पर ही काम करेगा.
मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए फेसबुक के वाइस-प्रेसिडेंट डैन रोज ने कहा, 'इस सोशल साइट पर रोज लाखों वीडियोज पोस्ट होते हैं. लोग इन्हें देखना चाहते हैं. लेकिन अक्सर टाइमलाइन स्क्रॉल करते हुए उनके पास इतना वक्त नहीं होता. नया एप इसमें मदद करेगा.
यूजर्स फोन या कंप्यूटर पर अपना फेसबुक अकाउंट देखते वक्त वीडियोज सेव कर सकते हैं. फिर फ्री टाइम में उन वीडियोज को टीवी पर इंस्टॉल्ड एप के जरिए बड़ी स्क्रीन पर देख सकते हैं. इसे एक्सेस करने के लिए यूजर के पास फेसबुक अकाउंट होना जरूरी है. नए एप पर फेसबुक भी वीडियो फीड्स देगा. इसके लिए हम वीडियो क्रिएटर्स से बात कर रहे हैं, ताकि वो हमें लाइसेंस्ड कंटेंट दें. टीवी की स्टाइल के कंटेंट देने के लिए कंपनी अपने पब्लिशिंग पार्टनर्स से लंबे वीडियो बनाने को भी कह रही है. हमारा नया एप अगले कुछ ही हफ्तों में लॉन्च हो जाएगा. फिलहाल इसमें एड नहीं दिखाए जाएंगे.' फेसबुक की स्थापना फरवरी 2004 में हुई थी. मौजूदा समय में दुनियाभर में फेसबुक के 1.86 बिलियन यूजर हैं. इसका सालाना रेवेन्यु 27.638 बिलियन डॉलर है.
वीडियो देखते हुए स्क्रॉल कर सकेंगे टाइमलाइन
नए एप के साथ फेसबुक ने दूसरे नए फीचर्स के बारे में बताया. ये फीचर्स अब आपको अकाउंट पर देखने को मिलेंगे. इनमें से एक का नाम है पिक्चर-इन-पिक्चर. इससे फेसबुक पर कोई वीडियो देखते हुए आप टाइमलाइन स्क्रॉल कर सकेंगे. यानी एक ही समय में वीडियो देखने के साथ-साथ दूसरे न्यूज फीड भी देख सकेंगे.