नई दिल्ली : देश की एक बड़ी वस्त्र निर्माता कपनी फैब इंडिया को खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने कानूनी नोटिस भेजा है। फैब इंडिया पर आरोप है कि वह सूती कपड़ों को खादी मार्क लगाकर बेच रहा है। जबकि कंपनी के पास इसकी अनुमति नही है।
इकनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार नोटिस में आयोग ने फैबइंडिया को अपना पक्ष रखने के लिए 15 दिनों का वक्त दिया है। नोटिस में कहा गया है कि अगर कंपनी इस अवधि में अपना पक्ष नहीं रख पायी तो खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) खादी मार्क रेग्युलेशन के उल्लंघन के लिए आगे की कार्रवाई करेगा।
फैबइंडिया द्वारा खादी उत्पाद के रूप में बेचे गए कपड़ों और इनकी कीमतों की गंभीरता से जांच करने के बाद पता चला कि फैबइंडिया ने इन कपड़ों को 'फैबइंडिया कॉटन' का लेबल लगा रखा है।
नोटिस में कहा गया है, 'कपड़ों के प्राइस टैग पर खादी शब्द लिखा हुआ है। इससे खुद ही पता चलता है कि फैबइंडिया खादी प्रॉडक्ट्स नहीं बेच रहा, बल्कि बाद में हटाए जा सकने वाले प्राइस टैग पर खादी शब्द लिखकर ग्राहकों को गुमराह कर रहा है।'