जियो प्राइम प्लान की डेडलाइन 31 मार्च से आगे बढाकर 15 अप्रैल कर दी गई है. इसके साथ ही जियो समर सरप्राइज ऑफर को भी पेश किया है. जिसके तहत ग्राहकों को 15 अप्रैल से पहले 99 रुपये वाले प्राइम प्लान में साइन अप करने और 303 रुपये वाला रिचार्ज करने पर 3 महीने की फ्री सर्विस मिलेगी.
जियो की तरफ से आए एक बयान में कंपनी ने बताया कि 1 महीने में ही 72 मिलियन लोगों ने जियो प्राइम प्लान के लिए साइन अप कर लिया है, जिसे कंपनी ने फ्री से पेड सर्विस में जाने के लिए इसे दुनिया का सबसे बड़ा माइग्रेशन बताया है.
जियो ने जानकारी देकर बताया कि हर जियो प्राइम मेंबर जिसने 303 रुपये या उससे ज्यादा वाले प्लान का रिचार्ज कराया है उन्हें 3 महीने की फ्री सर्विस मिलेगी. इसका मतलब अगर आप जियो प्राइम मेंबरशिप खरीदते हैं और 303 रुपये या उससे ज्यादा वाले प्लान का रिचार्ज करते हैं तो आप जून तक जियो सर्विस का उपयोग फ्री में कर पाएंगे उसके बाद जुलाइ से आपको पैसे देना चालू करना होगा. अगर आप पहले से ही जियो प्राइम मेंबर है तो आपको भी ये मुफ्त सेवा मिलेगी, जिसके लिए आपको और कुछ नहीं करना होगा.
कंपनी ने बताया कि जियो प्राइम मेंबरशिप के कई सरप्राइज में से ये सिर्फ पहली घोषणा है. साथ में ये भी बताया कि जो यूजर्स तारीख बढ़ने के बाद भी रिचार्ज नहीं कराएंगे उनकी सर्विस बंद भी हो सकती है.