नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भारत पहुंच चुके हैं. इस बार 26 जनवरी के समारोह के मुख्य अतिथि हैं. बुधवार को भारत और यूएई ने 14 अहम समझौतों पर दस्तखत किए. क्राऊन प्रिंस नागयान और PM नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शायद प्रिंस नाहयान की बातों को नहीं समझ पाए. इसकी वजह यह थी कि जिस शख्स को उनकी बतों का तर्जुमा करना था , वह ट्रैफिक जाम में फंस गयाता.
शेख मोहम्मद बिन जायद ने शुरुआत 'अस्सलाम अलेकुम' के अभिवादन से की, लेकिन उसके बाद कॉन्फ्रेंस रूम में एक बेचैनी भरा सन्नाटा छा गया क्योंकि क्राउन प्रिंस करीब तीन मिनटों तक अरबी में बोलते रहे. भले ही रूम में मौजूद ज्यादातर लोग उनकी बातों को नहीं समज पाए, लेकिन जब उन्होंने अपनी बात खत्म की तो वहां मौजूद लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट से रूम गूंज उठ हालांकि अच्छी बात यह रही कि क्राउन प्रिंस ने अपनी बात खत्म करने के बाद भारतीय पक्ष को स्पीच का एक लिखित अनुवाद सौंपा. जिसके बाद प्रधानमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी.