नई दिल्ली: कानपुर ने भारत अपना 500वां टेस्ट मैच खेल रहा है इस मैच को अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से खास बना दिया। मैच में अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के वकार यूनुस और ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली को पीछे छोड़ दिया। इन दिग्गजो को 200 विकेट लेने के लिए 42 टेस्ट मैच खेलने पड़े थे। अश्विन ने इन सब को बहुत पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि अश्विन 37 टेस्ट मैचों में 200 विकेट ले चुके हैं।
टूट गया इन खिलाडियों का रिकॉर्ड (तेज 200 विकेट लेने वाले खिलाडी)
1.पाकिस्तान- वकार यूनुस- 38 मैचों में 200 विकेट
2.ऑस्ट्रेलिया- डेनिस लिली- 38 मैचों में 200 विकेट
3.दक्षिण अफ्रीका - डेल स्तेन - 39 मैचों में 200 विकेट
4.इंग्लैंड -इयाम बोथम - 41 मैचों में 200 विकेट
भारतीय गेंदबाजों का रिकॉर्ड
1.हरभजन सिंह - 103 मैच- 417 विकेट
2.जहीर खान- 92 मैच- 311 विकेट
3.अनिल कुंबले - 132 मैच- 619 विकेट
4.कपिल देव - 131 मैच- 434 विकेट
5.बिशन सिंह बेदी- 67 मैच - 266 विकेट
6.बी एस चंद्रशेखर- 58 मैच- 242 विकेट
7.जवागल श्रीनाथ- 67 मैच- 236 विकेट
8.ईशांत शर्मा- 72 मैच- 209 विकेट