नई दिल्ली : राज्यसभा में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथों लिया। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के राज्यसभा में दिए गए भाषण के बाद वह सोशल मीडिया पर हिट हो गए। ट्विटर पर मनमोहन सिंह ट्रेंड करने लगा। ट्विटर पर लोग जमकर मजे भी ले रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि मोदी प्रधानमंत्री इसी लिए बने थे ताकि मनमोहन सिंह बोल सके तो कइयों ने कहा है कि आज मनमोहन बोल रहे हैं और मोदी चुप हैं। लेकिन इन सबसे महत्वपूर्ण 6 सवाल हैं जो मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी के शामे रखे।
मैं नोटों को रद्द किए जाने के उद्देश्यों से असहमत नहीं हूं, लेकिन इसे ठीक तरीके से लागू नहीं किया गया.
पीएम बताएं ऐसा कौन सा देश है जहाँ लोग बैंक में पैसा जमा करा सकते हैं लेकिन अपना पैसा निकाल नहीं सकते हैं.
लॉन्ग रन या लंबे समय में असर की बात हो तो उस अर्थशास्त्री की बात याद करें - दीर्घकाल में तो हम सब मर चुके होंगे.
असर क्या होगा मुझे नहीं पता. इससे लोगों का बैंकों में विश्वास ख़त्म होगा. जीडीपी में 2 पर्सेंट की गिरावट आ सकती है.
इससे छोटे उद्योगों और कृषि को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा.
बैंक हर दिन नियम बदल रहे हैं जिससे लगता है कि पीएमओ और रिज़र्व बैंक ठीक से काम नहीं कर रहे हैं.