आसनसोल :- दशको से शहरवासियो की मनोकामना व मांग शुक्रवार को पूर्ण हो गई. आसनसोल के पुलिस लाइन मैदान से शुक्रवार की दोपहर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आसनसोल एवं दुर्गापुर को मिलाकर व बर्धमान जिला के दो भाग करके पश्चिम बर्दवान नाम से नए जिले की घोषणा की. जिससे राज्य में 23 जिले हो गए. राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुयी. गृह सचिव मुकुल बसु ने अलग जिला गठन की अधिसूचना का पाठ किया. सभा के मंच से दीदी ने कहा कि आसनसोल-दुर्गापुर में अनेको विकासमूलक कार्य किये गए है, जिनमे इएसआइ अस्पताल, पुलिस कमीश्नरेट, काजी नजरूल यूनिवर्सिटी, सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल, नजरुल एयरपोर्ट आदि शामिल है. जिला गठन की मांग की गयी और उन्होंने इस मांग को भी आज पूरा किया. उन्होंने कहा कि जिला गठन से विकास के कार्य में सुविधा होती है. आसनसोल तथा दुर्गापुर के निवासियों को जिला के कार्य के लिए बर्धवान नहीं जाना पड़ेगा. इससे समय तथा खर्च की काफी बचत होगी. दूसरी ओर बर्दवान के अधिकारियों को भी कार्य करने में सुविधा होगी. पूर्व बर्धवान कृषि बहुल जिला है. यहां उद्योग तथा पर्यटन भी है. इनके विकास की योजनाओं को विशेष प्राथमिकता मिल पायेगा. उन्होंने एकीकृत बर्धवान जिले में राज्य सरकार के स्तर से लागू की गयी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.मुख्यमंत्री सुश्री बनर्जी ने कहा कि कोयलांचल में भूमिगत आग तथा धंसान से बचाने के लिए 45 हजार निवासियों का पुनर्वास किया जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार विशेष टाउनशीप विकसित कर रही है. इसमें 44,500 आवास बनाये जा रहे हैं. इन्हें पुनर्वासित किया जायेगा. इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गयी है. जिलाशासक तथा अड्डा के सीइओ इसमें सहयोग करेंगे. सत्तर लाभुकों को उन्होंने मंच पर अपने हाथों से सामग्री दी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की उपलब्धियां एवं नवगठित जिले के विकास के लिये द्रुत गति से कार्य करने के लिये अधिकारियों को आदेश दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री सुश्री बनर्जी ने समारोह में समाजसेवी, पत्रकार, शिक्षाविद् तथा खिलाड़ियों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि आसनसोल की मुख्य समस्या पानी रही है. इसी क्रम में उन्होंने विभिन्न जल परियोजनाओं की चर्चा के दौरान दो बार कुल्टी नगरपालिका का जिक्र किया. आसनसोल में मुख्यमंत्री के सभास्थल के निकट पारंपरिक वस्त्र में आदिवासी कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल नगाड़े बजाते हुए लोक नृत्य प्रस्तुत किया. सर्किट हाउस से प्रवेश करते ही कार्यकर्ताओं ने मुख्य मंत्री का जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ता फूल पत्ते के साथ सामूहिक नृत्य गीत और आदिवासी महिलाओं ने लोक नृत्य प्रस्तुत किया. मुख्य मंत्री द्वारा सभा स्थल पर आसानसोल के बर्दवान पश्चिम जिला बनाये जाने की घोषणा के बाद ही सभा स्थल से बाहर मौजूद कार्यकर्ताओं ने जबदस्त आतिशबाजी की. तृणमूल कार्यकर्ता काफी देर तक पटाखे फोड़ते रहे और हर और मां माटी मानुष जिंदाबाद के नारे लगते रहे. समारोह के मद्देनजर आसनसोल शहर को छावनी में तब्बदील कर दिया गया था. पोलो ग्राउंड स्थित हेलीपैड की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की एक टुकड़ी तैनात थी. जिसमें एसीपी (वेस्ट) ए. चौधरी, एडीसीपी (डीडी) जय टूडू आदि उपस्थित थे. एसबी के कंकर प्रसाद वारूई तथा श्याम सिंह मंच स्थल की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे. बीएनआर मोड़ से प्रवेश के रास्ते को बेरिकेट कर घेराबंदी कर दी गयी थी. भगत सिंह मोड़ से बर्नपुर रोड को चित्र सिनेमा तक सड़क पर परिचालन समान्य रूप से जारी था. पुलिस लाइन के चार गेट पर सुरक्षा गार्ड तैनात थे. कोर्ट मोड़ से कोर्ट जाने वाले रास्ते को ब्लॉक किया गया था. सभा में आने वाले समर्थक के वाहनों के लिए पार्किग की व्यवस्था आसनसोल इंडोर स्टेडियम मैदान में किया गया था. घड़ी मोड से रास्ते की नाकाबंदी कर दी गयी थी. घड़ी मोड़ से दाहिनी ओर गोराई रोड जाने के रास्ते को खोला गया था. सीएम सुरक्षा के मद्देनजर सभी आने वाले वाहनो की जांच की जा रही थी. आसनसोल महाकमा तथा दुर्गापुर महाकमा से भी समर्थको की भीड़ उमड पडी. इस भीड़ को संभालने के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किये गए थे. नये जिला गठन के सरकारी समारोह की औपचारिकताएं काफी तेजी से पूरी हुयी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंच पर पहुंचते ही समारोह शुरू हो गया. मात्र चार मिनट में उन्होंने अपना संबोधन समाप्त किया. इसके बाद विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास मुख्यमंत्री सुश्री बनर्जी ने किया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिला घोषणा किए जाने के साथ ही मंच से वर्द्धमान पूर्व और पश्चिम जिला को सौगात देते हुए करीब 407.03 करोड़ की 49 योजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं 196.66 करोड़ रूपये की लागत से बनी 36 योजनाओं का उद्घाटन भी किया। इसमें पीएचई विभाग की ओर से बाराबनी में 13.38 करोड़ से जल परियोजना का कार्य होगा। दुर्गापुर के सागरभांगा में 1.99 करोड़ से श्रम भवन का निर्माण होगा। वहीं 3.03 करोड़ से बाराबनी में ब्लाक कर्मतीर्थ, पांडेश्वर में 3.20 करोड़ से कर्मतीर्थ, अंडाल में 3.20 करोड़ से कर्मतीर्थ और सलानपुर में 3.20 करोड़ से कर्मतीर्थ का निर्माण होगा। राज्य कृषि विभाग की ओर से वर्द्धमान में 20 करोड़ से कृषि भवन का निर्माण होगा। वहीं राज्य खाद्य विभाग की ओर से 19 करोड़ से मंगलकोट में गोदाम का निर्माण, 19 करोड़ से ही मंतेश्वर ब्लाक में गोदाम का निर्माण होगा. समारोह में मुख्य रूप से राज्य के मुख्य सचिव बासुदेव बंद्योपाध्याय, गृह सचिव मलय बसु, पुलिस महानिदेशक सुरजीत पुरकायस्थ, श्रम सह विधि मंत्री मलय घटक, पीडब्ल्यूडी मंत्री सह जिला के पार्टी पर्यवेक्षक अरूप विश्वास, स्वपन देवनाथ, सिद्दीकुल्ला चौधरी, इंद्रनील सेन, सांसद सुनील कुमार मंडल, डॉ ममताज संघमिता, जिला परिषद अध्यक्ष देबू टुडू, मेयर जितेंद्र कुमार तिवारी, अड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी, अड्डा वाइस चेयरमैन उज्जवल चटर्जी, विधायक विधान उपाध्याय, नरगिस बेगम, शेख जहनबाज, दुर्गापुर के मेयर अपूर्व मुखर्जी, काजी नजरूल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. साधन चक्रवर्ती, आसनसोल की उपमेयर तबस्सुम आरा, ननि चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, सचिव प्रलय सरकार, महकमा शासक प्रलय रायचौधरी, तृणमूल जिलाध्यक्ष वी शिवदासन दासू आदि समेत हजारो की संख्या में तृणमूल नेता व कर्मी उपस्थित थे.