आसनसोल (जहांगीर आलम ) :- वर्ष 2011 में 34 वर्षो की वाम सरकार को पछाड़ते हुए तृणमूल कांग्रेस ने राज्य की सत्ता में अपना कब्ज़ा ज़माया. जिसके बाद जनता के अनुरूप ही तृणमूल ने राज्य समेत आसनसोल में कई विकासमूलक कार्य किये और अबतक जारी है. तृणमूल की ममता सरकार ने सर्वाधिक शिक्षा और स्वास्थ पर विशेष ध्यान दिया. जिसके कारण आसनसोल महकमा अस्पताल अब जिला अस्पताल में तब्दील हो गया है और इसके सुविधाए भी कई गुना बढ़ा दी गयी है. जिससे यहाँ की जनता को भी काफी लाभ मिल रहा है. आसनसोल जिला अस्पताल में साफ़-सफाई, डिजिटल एक्सरे, सीसीयु, मरीजो के बेड के आलावा सस्ते दर में दावा की दुकान अस्पताल परिसर में खोल दी गयी है. जिससे आम और निम्न वर्ग के लोगो को काफी सहूलियत हो रही है. इसके साथ ही मरीजो के सुविधानुसार ट्रामा सेंटर व सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाया जा रहा है और विगत दिनों ही अस्पताल के सौन्द्रियकरण के लिए राज्य सरकार ने बड़ी योगदान राशी भी दी है. जिससे आसनसोल के लोगो को स्वच्छ व त्वरित माहौल में अधिक से अधिक चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जा सके. जो काफी सराहनीय कार्य है. लेकिन राज्य सरकार के इस सराहनीय प्रयासों पर पानी फिरता दिख रहा है. क्योकि जिस सोच के तहत आसनसोल जिला अस्पताल में सुविधाए दी जा रही है, उससे मरीजो को काफी फायदा होने वाला नहीं है.
उल्
लेख नीय है कि जिस स्थान पर आसनसोल जिला अस्पताल अवस्थित है, वह काफी व्यस्त्तम क्षेत्र है. अस्पताल के चारो तरफ घनी अवादी है. साथ ही जिस रास्ते से अस्पताल जाना है, वह एसबी गोराई रोड काफी संक्रिन है, जिसपर दिनभर वाहनों का रेलमपेल लगा रहता है. गंभीर मरीजो को जिला अस्पताल ले जाने वाले एम्बुलेंस को भी हमेशा इस सड़क पर जाम में फंसा देखा जा सकता है. वही अस्पताल के मुख्य द्वार पर भी हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. अस्पताल परिसर में भी वाहने बेतरतीब ढंग से खड़ी रहती है, जिससे मरीजो व उनके परिजनों को काफी समस्या होती है. वही आसनसोल कोर्ट से लेकर रामबंधुतला तक एसबी गोराई रोड काफी जाम रहता है. जिससे तय समय पर जिला अस्पताल पहुंचना नामुमकिन है. यदि किसी गंभीर मरीज को फ़ौरन इलाज की आवश्यकता है, तो उसे तत्काल अस्पताल में ले जाना मुश्किल ही होगा. सड़क जाम होने के कई कारन हो सकते है. लेकिन इसमे सबसे अहम् बात यह है कि सड़क किनारे टेलीफोन व बिजली के खम्भे गड़े है, इसके आलावा दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर अपनी दुकानों को आगे बढ़ा देना भी एक अहम् कारन है. राज्य सरकार, जिला व पुलिस प्रशासन को इसपर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. जिससे अस्पताल में दी गई सुविधा का लोग सही लाभ उठा सके. वरना सभी व्यर्थ ही साबित होंगे.