पटना: उफान पर बह रही बिहार नदियों की वजह से बिहार के 12 जिले बाढ़ की चपेट में है. हालात इतने बुरे हैं कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में जमीन देखने को नहीं मिल रही है. जहां तक नजर जा रही है सिर्फ पानी ही पानी दिख रहा है. लोगों ने अपने घरों को खाली कर राहत कैंपों में पानह ले रखी है. कैंपों में रह रहे लोगों के सामने जहां एक तरफ पानी में डूबते घर का दर्द है तो दूसरी तरफ दोबारा से जिंदगी शुरु करने की चुनौती भी. ऐसे में लोगों के दर्द को बांटने के लिए पटना के डीएम ने सराहनिय पहल की है. पटना के डीएम संजय अग्रवाल राहत शिविर में जाकर ना सिर्फ लोगों को खाना खिलाया बल्कि खुद भी लोगों के साथ मिलकर खाना खाया.
राहत शिविर का जायजा लेने पहुंचे थे डीएम
बाढ़ पीड़ीतो के लिए बनाए गए राहत शिविरों में हालात का जायजा लेने पहुंचे पटना के डीएम संजय अग्रवाल ने लोगों से मुलाकात की. लोगों को मदद का भरोसा दिलाने का वादा किया. यही नहीं मौके पर लोगों के साथ ना सिर्फ खाना खाया बल्कि उन्हे खाना परोस कर खिलाया भी.
खाने की गुणवक्ता को भी जांचा
आपको बता दें कि डीएम संजय अग्रवाल इस वक्त सभी बाढ़ पीड़ित कैंपो पर नजर बनाए हुए है. इसी क्रम में जब व्यव्स्था जानने के लिए डीएम साहब जब एक कैंप में पहुंचे को वहां के लोगों की शिकायत सुनने के बाद उन्होंने लोगों को पहले तो खुद से परोस कर खाना खिलाया. बाद में वहां बने खाने को लोगों के साथ मिकर खाया भी और लोगों को खिलाया भी.
सादगी के हैं लोग दिवाने
डीएम संजय अग्रवाल की पहचान उनकी सादगी को लेकर भी है. अपने काम के साथ-साथ सामाजिक कार्यों को लेकर भी संजय सुर्खियों में रहते हैं. जिनके बीच जाते हैं वो उनके हो जाते हैं. कभी ऑफिस में क्लर्क बनकर काम करना तो कभी किसी गरीब के घर जाकर उसकी मदद करना. यही संजय अग्रवाल की पहचान है.