1 . डायनासोर आज से करीबन 150 मिलियन वर्ष पहले धरती पर रहते थे, यह समय धरती के अस्तित्व का मध्य काल था।
2 . कुछ वै ज्ञान िको का मानना है कि डायनासोर का जीवन काल 200 वर्ष का था। परंतु इसके बारे में कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले है।
3 . डायनासोर की लंबी पूछ होती थी जो उनके शरीर को भागते समय संतुलित रखती थी। कुछ डायनासोर की पूछ तो 45 फ़ीट लंबी होती थी।
4 . डायनासोर की सभी प्रजातियां अंडे देती थी, अब तक वैज्ञानिक 40 तरह के अंडे ढूंढने में सफल रहे है।
5 . कई वैज्ञानिको का मानना है कि आज से 65.5 मिलियन वर्ष पहले मेक्सिको में एक खगोलपिंड टकराया था जिसकी वजह से डायनासोर धरती पर से विलुप्त हो गए।
6 . डायनासोर शब्द ग्रीक भाषा से निकला है जिसका अर्थ होता है खतरनाक छिपकली।
7 . डायनासोर बड़े बड़े पत्थर को भी निगल लिया करते थे ये पत्थर उनके पेट में रहता था और उनके भोजन को पचाने में सहायता करता था।
8 . कुछ डायनासोर मांसाहारी होते थे मगर अधिकतर डायनासोर शाकाहारी थे और कुछ तो सर्वाहारी भी थे।
9 . एक वयस्क डायनासोर का दिमाग़ मनुष्य के बच्चे के दिमाग़ से भी छोटा होता था।
10 . पक्षियों की ही तरह डायनासोर भी अपना घोसला बनाते थे और इसी घोसले में अंडे देते थे | कुछ अपने अंडो को दुसरो से बचाते थे और कुछ तो अपने अंडे खुद खा जाते थे
11 . जो डायनासोर मांशाहारी होते थे उनकी हड्डियो में हवा होती थी। पक्षियो में भी ऐसा ही होता है इसीलिए इनका वजन कम होता है
12 . जिस तरह सांप और छिपकली अपनी त्वचा छोड़ते है उसी तरह से डायनासोर भी अपनी त्वचा छोड़ते थे।
13 . सॉरोपोड डायनासोर सबसे ज्यादा लंबे होते थे। कुछ की उचाई तो जिराफ की उचाई के दोगुने से भी ज्यादा होती थी।
14 . पेड़ -पौधे खाने वालो में सबसे लंबा डॉयनासोर अर्जेंटीनोसॉरूस था जिसकी लंबाई 30 मीटर तक थी।
15 . पहला डायनोसोर का कंकाल अमेरिका मे 1858 में हदूँफिएल्ड में पाया गया था।
16 . पहली बार डायनोसोर को औपचारिक नाम 1824 में दिया गया था।
17 . सबसे भारी डायनोसोर ब्रैचियोसॉरुस थे , इनका वजन करीबन 80 टन होता था | इनकी उचाई 16 मीटर और लंबाई 26 मीटर होती थी।
18 . डायनोसोर के अंडे कई अकार और आकृति के होते थे | गोले की आकृति के अंडे 30 cm के होते थे जो की रग्बी बॉल के बराबर होगा। अब तक सबसे छोटा अंडा 3 cm का पाया गया है।
19 . सबसे समझदार ट्रूड़ोन डायनोसोर होते थे जो की एक शिकारी जानवर थे , इनकी लंबाई 2 मीटर होती थी।
20 . अब तक डायनोसोर की 700 प्रजातियाँ पाई जा चुकी है और इनका नाम भी रखा जा चूका है।