जहरीली सिगरेट –
आजकल सिगरेट पीना एक फैशन बनता जा रहा है.
लेकिन यह एक अत्यंत खतरनाक आदत है.
क्योकि इसमें पच्चीसों तरह के जहरीले तत्व मिले हुए रहते हैं.
इसके प्रयोग से पहले फेफड़े और ह्रदय की कार्यक्षमता कम हो जाती है,
फिर पाचन प्रणाली दूषित हो जाती है.
शरीर शिथिल हो जाता है,
सर-दर्द, खांसी, आलस्य और टीबी भी होने लगती है
और फिर अंत में कैंसर पैदा हो जाता है.
दुनिया में 5500 अरब सिगरेट हर साल बिकती है,
जिसको 142 करोड़ लोग रोज पीते हैं
आज परिणाम ये है की हर साल 5 लाख लोग सिगरेट पीने के कारण हुए रोगों
से मरते है।
मेरे पास आने वाले सिगरेट के शौक़ीन लोगो को मैं हर बार समझाता हूँ कि सिगरेट को अगर आप तोड़कर उसकी तम्बाखू को किसी बड़े मेग्नीफ़ाइन्ग लेंस से देखेंगे,
तो आपको उसमे बहुत से छोटे-छोटे कीड़े चलते हुए दिखेंगे और जब आप इस सिगरेट को जलाकर पीते हैं,
तो तम्बाखू के धुंए के साथ ही उन जलते हुए कीड़ों के धुंए को भी आप अपने फेफड़े के अंदर ले जाते हैं.
क्या आप एक सिगरेट पीकर इन हजारों-लाखों कीड़ों को जलाकर आनंदित होना पसंद करेंगे?
अतः अब एक भी सिगरेट जलाने से पूर्व मेरी इस बात पर भी विचार अवश्य कीजिये.