भिलाई : योग गुरू बाबा रामदेव ने आज सुबह एक बार फिर से अपने योग के जरिए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर बाबा रामदेव और सीएम रमन सिंह ने एक लाख से अधिक लोग के साथ मिलकर सूर्य नमस्कार कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इसके लिए भिलाई के जयंती स्टेडियम में योग शिविर का आयोजन किया गया था.
स्वामी विवेकानंद की आज जयंती है और इसे देशभर में युवा दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के भिलाई में योगगुरु रामदेव योग की क्रियाएं करवा रहे हैं. इसमें सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, कपालभाती, अनुलोम-विलोम और शीर्षासन शामिल हैं.
इसका कार्यक्रम के जरिए रामदेव योग का विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर मॉनिटरिंग करने के लिए गोल्डन बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों को बुलाया गया है.
बाबा रामदेव ने सुबह 5 बजे एक लाख लोगों के साथ योगा किया. इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के कई मंत्री समेत राज्य के अधिकारी भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम को देखते हुए व्यापक तैयारियां की गई थीं. स्टेडियम में 18 बड़े स्क्रीन लगाए गए थे. भिलाई के जयंती स्टेडियम में बाबा रामदेव का तीन दिन से योग चिकित्सा शिविर चल रहा है, जो आज समाप्त होगा.
इससे पहले यह रिकॉर्ड फरीदाबाद समिति के नाम दर्ज था. यहां 55 हजार लोगों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया था.
ये रिकॉर्ड भी बनाएं
कपालभाति
सूर्य नमस्कार
पुश अप
शीर्षासन का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया
लोम विलोम