इंदौर: बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद कंपनी के बिस्किट पैकेट में वजन कम निकलने का मामला सामने आया है. नापतौल विभाग को इसकी शिकायत एक कंज्यूमर ने की. जांच के बाद विभाग ने बिस्किट बनाने वला कंपनी सोना बिस्किट के खिलाफ जांच की. आरोप सही पाए जाने के बाद कंपनी और उसके डायरेक्टर्स पर ढाई लाख का जुर्माना लगाया गया. आपको बता दें कि पतंजलि बिस्किट बनाने वाली कोलकाता की एक कंपनी पर जुर्माना भी लगाया गया.
क्या है मामला...
इंदौर के पाटनीपुरा इलाके में रहने वाले निवासी कुलदीप सिंह पंवार ने पतंजलि आयुर्वेदिक के बिस्किट पैकेट खरीदा . उस पैकेट पर 100 ग्रमा वजन लिखा था लेकिन जब उन्होंने दो पैकेट्स इलेक्ट्रानिक मशीन पर तोले तो उनमें वजन कम निकला. उसके बाद उसने 9 मार्च 2016 को नापतौल विभाग में शिकायत दर्ज कराई. सबूत के तौर पर बिस्किट के पैकेट भी दिए. नापतैल विभाग के इंस्पेक्टर केएस ठाकुर के मुताबिक , एक पैकेट का वजन 92 ग्राम जबकि दूसरे का 86 ग्राम निकला.
पैकिंग का कांट्रेक्ट सोना बिस्किट पर लगाया गया जुर्माना..
नापतौल विभाग ने पंतजली स्टोर और बिस्किट बनाने वाली कंपनी सोना बिस्किट प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी किया गया..सुनवाई के बाद स्टोर और सोना कंपनी पर 2 लाख 60 हजार का जुर्माना लगाया गया. कानून के मुताबिक, पतंजली स्टोर पर 10 हजार, मैन्यूफेक्चरर और पैकिंग कंपनी सोना बिस्किट प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता पर 50 हजार और उसके 4 डायरेक्टर्स पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया. पतंजलि आयुर्वेदिक ने इस बिस्किट को बनाने और पैकिंग का कांट्रेक्ट सोना बिस्किट को दिया था. लिहाजा, पतंजलि पर कोई कार्रवाई नहीं की गई