नई दिल्लीः अक्सर अपने गलत कार्यों से दामन पर बदनामी का दाग लेने वाली यूपी पुलिस का अमरोहा जिले में नया चेहरा सामने आया है। यहां एक दारोगा ने जो किया, वह मानवता का तकाजा था। जिस गंदे नाले के आसपास से गुजरना भी लोगों को पसंद नहीं, उस नाले में उतरकर पुलिस ने बच्ची की जान बचाई।
क्या है मामला
जिवाई चौकी क्षेत्र में सीएल गुप्ता फार्म के पास एक तेज रफ़्तार सेंट्रो कार और टैम्पो में भिड़ंत हो गई। टेंपू पलटता हुआ नाले के पास पहुंच गया। शोरगुल सुनकर लोग दौड़ पड़े और घायलों को सुरक्षित टेंपो से निकालना शुरू किया। किसी ने कह दिया कि एक बच्ची नाले में गिर गई है। जिस पर चौकी इंचार्ज संजीव कुमार तुरंत कपपड़े उतारकर नाले में कूद गए। इस नाले में आसपास की फैक्ट्रियों का केमिलकल गिरता है। चर्मरोग होने का खतरा होता है। फिर भी इसकी परवाह किए बगैर दारोगा संजीव बच्ची को ढूंढते रहे। हालांकि बच्ची नाले में नहीं गिरी थी। बाद में पता चला कि परिवार बच्ची को लेकर अस्पताल जा चुका है।
सबने की दारोगा के जज्बे की तारीफ
डिडौली थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने अपने थाने के दारोगा के इस जज्बे की तारीफ की। आसपास मौजूद लोगों ने भी कहा कि पुलिस हो तो ऐसी हो।