नई दिल्ली : छोटी कारों के लिए मशहूर कोरिया की कंपनी 'किआ मोटर्स' अब भारतीय कार मार्केट में कदम रखने जा रही है। भारत में तेजी से तरक्की कर रहे कार मार्केट में किआ जल्द 7000 करोड़ का निवेश करने जा रही है।
किआ आंध्र प्रदेश में 300,000 इकाइयों की वार्षिक क्षमता वाला एक विनिर्माण इकाई स्थापित करेगा। किआ की मूल कंपनी हुंडई देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है जिसकी हिस्सेदारी 17 फीसदी है। हुंडई की कारें पहले से ही भारतीय बाजार में धमाल मचा रही हैं।
किआ मोटर्स भारत में 1.1 अरब डॉलर का निवेश 2017 की अंतिम तिमाही में करेगा। कंपनी का कहना है कि वह 2019 की दूसरी छमाही में उत्पादन शुरू कर देगा। किया भारत में 563 एकड़ में फैले अपने प्लांट में कॉम्पैक्ट सेडान और कॉम्पैक्ट एसयूवी का उत्पादन करने की योजना बना रही है।
किआ तमिलनाडु में अपन प्लांट स्थापित नहीं करेगी क्योंकि वहां पहले से ही हुंडई का प्लांट उपस्थित है। वहीँ तमिलनाडु में फोर्ड, निसान और रेनॉ की भी कारें बनती हैं। गौरतलब है कि भारत दुनिया का पांचवां सब तेजी से उभरने वाला कार बाजार है। किया का सालाना टर्नओवर 45 बिलियन डॉलर है।