नई दिल्ली : फिल्म 'बाबी' में महज 16 साल की उम्र में दर्शकों के बीच अपने अभिनय से धूम मचा देने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया ने अब यूपी के सियासती मैदान से अपनी किस्मत आज़माने का मन बना लिया है. जिसके चलते अमर सिंह जयाप्रदा के साथ अब बॉलीवुड अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया भी साल 2017 में उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में सा मजेवाड़ी पार्टी से अपनी किस्मत आजमा सकती है.
बॉलीवुड अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया लड़ सकती है यूपी से चुनाव
बॉलीवुड की अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया ने भी दो-दो हाथ आजमाने का फैसला किया है. जिसके चलते अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव में वह बॉलीवुड के अन्य सितारों की तरह चुनाव के मैदान में दिख सकती हैं. दरअसल पिछले महीने जयाप्रदा और अमर सिंह के साथ यूपी के वाराणसी 'काशी नगरी' में भगवान भोलेनाथ के दर्शन को गयीं अभिनेत्री डिम्पल ने राजनीति में आने की बात कही. समझा जाता है कि अमर सिंह से नजदीकियां होने के कारण समाजवादी पार्टी से उन्हें टिकट दिया जा सकता है.
संजय दत्त सपा के टिकट से साल 2009 में लड़ना चाहते थे चुनाव
सूत्रों के मुताबिक यूपी की सरजमीं सियासी लिहाज से बड़ी जरखेद (उर्वरक ) है. जिसके चलते उत्तर प्रदेश की इस जमीन से समय-समय पर बॉलीवुड स्टार अपनी किस्मत आजमाते रहे हैं. जिसके चलते स्मृति ईरानी, नगमा, जयाप्रदा, जावेद जाफरी, राजब्बर और सुपर स्टार रहे अमिताभ बच्चन जैसे लोग इस जमीं से अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. ऐसे में अगर डिम्पल कपाड़िया ने भी यहाँ से चुनाव लड़ने का मन बनाया है तो कोई नई बात नहीं. इतना ही नहीं साल 2009 में बॉलीवुड के सितारे संजय दत्त ने भी समाजवादी पार्टी से लखनऊ से चुनाव लड़ने का मन बनाया था, लेकिन उनके सामने अदालत के यने पचड़े थे की वह लखनऊ से चुनाव नहीं लड़ सके.
कई सितारे आजमा चुके है यूपी की जमी से अपनी किस्मत
हालाँकि सपा के लिए उन्होंने रोड शो भी आयोजित किया था. इसी तरह दो बार यूपी की आगरा सीट से राजब्बर सांसद रह चुके हैं. साल 2009 में उन्होंने यूपी के सीएम अखिलेश यादव की पत्नी को फिरोजाबाद सीट से पराजित कर सांसद का चुनाव जीत लिया था. इसी तरह बॉलीवुड के सितारे जावेद जाफरी ने साल 2014 में लखनऊ से आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ा था. इलाहबाद से अमिताभ बच्चन भी चुनाव जीत चुके हैं. यही नहीं फिल्म अभिनेत्री नगमा इंडियन नेशनल कांग्रेस से यूपी की लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं. ऐसे में अगर डिम्पल कपाड़िया भी यहाँ से अपनी किस्मत आजमाना चाहती हैं तो कोई नई बात नहीं.
अमर लड़वा सकते हैं यूपी चुनाव में डिम्पल को
वैसे भी उनके दामाद अक्षय कुमार बीजेपी के ब्रांड अम्बेसडर बनकर पीएम मोदी के लिए काम कर रहे है. इतना ही नहीं बॉलीवुड के कई सालों तक रहे सुपर स्टार रहे उनके पति व दिवंगत नेता राजेश खन्ना भी नई दिल्ली से दीप्ती प्रधान मंत्री रहे लाल कृष्ण आडवाणी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके है. यह बात और है की इस चुनाव में जब वह हार गए थे तो आडवाणी पर कांग्रेस ने बेईमानी का आरोप लगाया था. जिसके बाद आडवाणी ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद हुए उप चुनाव में राजेश खन्ना चुनाव जीत गए थे. बहरहाल जयाप्रदा के बाद अब अमर सिंह अब यूपी में समाजवादी पार्टी से डिम्पल कपाड़िया को चुनाव लड़वा सकते हैं.