
नई दिल्ली : भारतीय सेना द्वारा पीओके में किये गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बीजेपी यूपी में विधानसभा चुनाव 2017 के मद्देनजर बड़ा सर्जिकल स्ट्राइक करने में मूड में है। सूत्रों के अनुसार दशहरे के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई एक बड़ी राजनीति क यात्रा समूचे यूपी में शुरू की जायेगी। बीजेपी इस यात्रा के दौरान पीओके में किये गए सर्जिकल स्ट्राइक की भी जमकर चर्चा करने से नही हिचकेगी। सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस बात के संकेत आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दे दिए हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पत्रकारों के सामने अरविन्द केजरीवाल और राहुल गाँधी पर सर्जिकल स्ट्राइक पर उनके दिए गए बयानों को लेकर उनकी जमकर निशाना साधा। अरविन्द केजरीवाल द्वारा सेना के सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर दिए बयान पर अमित शाह ने कहा कि सोशल मीडिया वह पाकिस्तान में हीरो बन गए हैं। उनका यह बयान सोशल मीडिया में ट्रेंड हुआ और वह इसकी जानकारी लोगों को देंगे।
बीजेपी दशहरा के बाद यूपी में 'परिवर्तन यात्रा' शुरू करेगी और इसकी शुरुआत लखनऊ में दशहरे पर नरेन्द्र मोदी अपने भाषण के साथ कर सकते हैं। वृहस्पतिवार को बीजेपी ने एक बैठक का अयोजन किया जिसमे अमित शाह के अलावा बीजेपी यूपी के उपाध्यक्ष ओम माथुर, जॉइंट सेक्रेटरी शिव प्रसाद, स्टेट सेक्रेटरी सुनील बंसल और केशव प्रसाद मौर्या शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में परिवर्तन यात्रा के दौरान 'क्राउड मैनेजमेंट' युवाओं और महिलाओं के बीच सभाएं और अन्य विषयों पर चर्चा हुई। इसके लिए बीजेपी ने चार सदस्यीय कमिटी बनाई है, जिसे ओमपकाश माथुर, दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्या और सुनील बंसल शामिल हैं।