नई दिल्ली: उडी हमले बाद से भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी बढ़ती जा रही है। पाकिस्तान के कुछ नेता इस तल्खी में पाकिस्तान के नेता बदजुबानी पर उतर आए हैं। ताजा मामला है बिलावल भुट्टो जरदारी का जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कश्मीर का कसाई कहा है। रविवार को उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमे लिखा है कि, “गुजरात का कसाई अब कश्मीर का कसाई बन गया है।”
कौन हैं बिलावल भुट्टो जरदारी
बिलावल भुट्टो जरदारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष हैं वो पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे हैं। पाकिस्तान में पीपुल्स पार्टी उनमे अपना अगला प्रधानमंत्री देखती है।
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
ये कोई पहली बार नहीं हैं जब बिलावल भुट्टो ने कोई ऐसा विवादित बयान दिया हो इससे पहले भी कश्मीर पर वो कई विवादित बयान दे चुके हैं।
हीना रब्बानी खार से जुड़ चुका है नाम
बिलावल भुट्टो का नाम पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हीना रब्बानी खार के साथ भी कई बार आ चुका है। पाकिस्तान मीडिया में हीना रब्बानी खार के प्रेम प्रसंग को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं हैं। पाकिस्तान के सोशल मीडिया में इन पर कई जोक्स भी चलते हैं।