... 'सेट ऑफ़ पेजेज ऑप्शंस' (Open set of pages in chrome): क्रोम की सेटिंग में जो फीचर मुझे सबसे बढ़िया लगा, वह उसका क्रोम खोलते ही (startup) के समय 'सेट ऑफ़ पेजेज' का ऑप्शन है. इसके जरिये जब आप कंप्यूटर ऑन करते हैं तो स्वाभाविक रूप से कुछ वेबसाइट आप खोलकर देखना चाहते ही हैं. मसलन अपना मेलबॉक्स, फेसबुक अकाउंट, ब्लॉग स्टेट इत्यादि. ऐसे में आप इच्छानुसार अपने कुछ यूआरएल इस ऑप्शन में डाल दें, जो शुरू में आपको बेहद आरामदायक लगेगा. पर इस फीचर में ध्यान यह रखें कि 4 या 5 यूआरएल से ज्यादा सेट न करें, क्योंकि क्रोम ब्राउज़र शुरू होते ही अत्यधिक लोड पड़ने की स्थिति में दिक्कत पेश आने लगती है.
अपने बच्चे के लिए सुपरवाइज्ड अकाउंट बनाएं (Supervised account in chrome): गूगल क्रोम की सेटिंग में जाकर, आप पर्सन सेक्शन में 'एड पर्सन करें', फिर जो पॉप-अप विंडो खुलेगी, वहां आपको उस क्रोम अकाउंट का नाम, डेस्कटॉप शॉर्टकट क्रिएट करने का ऑप्शन और उसके साथ ही नीचे इस अकाउंट द्वारा देखी गयी वेबसाइट पर नज़र रखने के लिए 'कंट्रोल' का चेक बॉक्स, तब दिखाई देगा, जब आप लॉगिन करेंगे. इस नए अकाउंट को एड करते ही, आपके द्वारा लॉगिन के लिए इस्तेमाल की गयी आईडी पर एक मेल आ जायेगा (2 से 5 मिनट के बीच), जहाँ आपके द्वारा सेट दुसरे क्रोम अकाउंट (किड अकाउंट) के द्वारा एक्सेस वेबसाइट की डिटेल ...
... Read this full article here >> http://editorial.mithilesh2020.com/2016/05/google-chrome-guide-in-hindi-tech-tips.html ]
Google Chrome guide in hindi, Tech tips by Mithilesh