नई दिल्ली : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का कहना है कि इस साल जून की तिमाही में उसका प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 31.73 प्रतिशत गिर गया है। इस तिमाही में एसबीआई का प्रॉफिट 2,520.96 करोड़ रहा जबकि पिछले साल यह प्रॉफिट 3,692.43 करोड़ रूपये था। ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 6.50 फीसदी से बढ़कर 6.94 फीसदी दर्ज किए गए। वहीं नेट एनपीए 3.81 फीसदी से बढ़कर 4.05 फीसदी रहे।
वहीँ एक रिपोर्ट के अनुसार सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया को इस साल क्वार्टर तक 600 करोड़ का घाटा हुआ। इस साल पहली तिमाही तक बैंक का प्रॉफिट २०३.60 करोड़ रहा। बैंकों के कम प्रॉफिट का कारण बैड लोन बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि बैंकों की इनकम का कोर जरिया लोन होता है। सेंट्रल बैंक का एनपीए इस साल 1,658.94 करोड़ रहा जबकि पिछले साल यह .1,844.14 करोड़ था।