नई दिल्लीः कार्ड से पेट्रोल भरवाने वालों के लिए अच्छी खबर है। बैंकों ने पेट्रोल पंपों पर कार्ड से पेमेंट पर चार्ज लेने के फैसले को टाल दिया है। बैंकों ने कहा है कि इस बारे में सभी संबंधित पक्षों से विचार-विमर्श के बाद फैसला लिया जाएगा। बैंकों के इस फैसले के बाद अब पेट्रोल पंप असोसिएशन रविवार रात के बाद ग्राहकों से सिर्फ कैश में पेमेंट लेने के अपने फैसले को वापस ले।
डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल का कहना है कि इसके मद्देनज़र एसोसिएशन ने 13 फरवरी तक अपना विरोध प्रदर्शन टाल दिया है। इससे पहले रविवार को एसोसिएशन ने कहा था कि उससे संबंधित देश-भर के सभी पेट्रोल पंप सोमवार से एचडीएफ़सी और एक्सिस बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड स्वीकार नहीं करेंगे।