चंडीगढ़ : पंजाब चुनाव को लेकर सट्टा बाजार भी आम आदमी पार्टी पर मेहरबान है. जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे पंजाब चुनाव में सट्टा लगाने वाले सटोटिरयों का रूझान भी आप की तरफ बढता जा रहा है.
इस खेल के माहिर, पार्टियों की जीत-हार पर सट्टा लगा रहे हैं. बाजार पर नजर रखने वालों का कहना है कि अभी पंजाब में आम आदमी पार्टी प्रथम, कांग्रेस दूसरी और सत्तारूढ गठबंधन बीजेपी अकाली तीसरे स्थान पर रहने को लेकर सट्टे लगाए जा रहे हैं.
हालांकि सट्टा का क्या रेट है इसकी जानकारी तो नहीं मिल पायी है लेकिन जानकारों का कहना है कि परिस्थितियों के अनुसार सट्टा का बाजर भी उपर-नीचे हो रहा है.
सट्टा बाजर में आज सुवह आम आदमी पार्टी को विधानसभा में 60-65 सीटें दी जा रही थी, जो शाम तक बढकर 65-70 चली गयी. वही कांग्रेस का ग्राफ में सुवह 49 से लेकर 52 तक की सीटें दी जा रही थी वह घटकर 48-50 पर आ गयी. अकाली-भाजपा गठबंधन को 20 से लेकर 28 सीटें ही दी जा रही है.
सू़त्रों से मिली खबर में बताया गया है कि सट्टा खेलने वाले बाजार में फोन के माध्यम से सट्टा लगा रहे हैं. सट्टा बाजार के रूखों पर भरोसा करें तो पंजाब में अभी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है.