नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विशाल रोड शो चल रहा है। केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के ज्यादातर कैबिनेट मंत्री वाराणसी में मौजूद हैं। वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र हैं और कहीं न कहीं बीजेपी का यहाँ जीतना नाक का सवाल भी बनता दिख रहा है। दैनिक भास्कर के अनुसार वाराणसी में हो रहे इस रोड शो के लिए चुनाव आयोग ने इजाजत नही दी थी इसलिए अब चुनाव आयोग इस पर सख्त कार्रकाई कर सकता है। सीडीओ पुलकित खरे ने कहा कि रोड शो की परमिशन नहीं थी।
इससे पहले मणिपुर में भी मोदी सरकार पर अचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगा था जब आचार संहिता लागू होने के बावजूद केंद्र सरकार ने उत्तर पूर्वी राज्यों के खिलाडिय़ों सम्मानित किया था। इन खिलाड़ियों में 5 मणिपुर के हैं। इसके बाद चुनाव आयोग ने केंद्र को आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किया है।
आज बीएचयू से शुरू हुआ मोदी का रोड शो रविदास गेट, सोनारपुरा, मदनपुरा होते हुए अस्सी मोहल्ला से होकर गुजरा। सड़कों पर लोग और बीजेपी कार्यकर्ताओं की जमकर भीड़ है। लोग 'हर हर मोदी' के नारे लगा रहा हैं।मोदी की सुरक्षा में ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं। पीएम के रूट पर इन्हीं कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। मोदी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद मंदिर से चौक, नीची बाग, मैदागिन, कोतवाली विशेश्वरगंज, गुजरात विद्या मंदिर होते हुए कालभैरव मंदिर भी जाएंगे। यहां वे पूजा पाठ करके बीएचयू लौट जाएंगे।