दिल्ली : नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए लॉच किया गया BHIM ऐप वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. भीम ऐप को अब तक 17 मिलियन यानी 1 करोड़ 70 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है.
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भीम ऐप बहुत अच्छी तरह से ऑपरेट हो रहा है. ऐप के आने के बाद से यूजरों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है. आपको बता दे कि 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद मोदी सरकार ने भीम ऐप लाने का फैसला किया था.
जिसको 30 दिसंबर को लॉंच भी कर दिया गया। इस ऐप के जरिए आप बिना इंटरनेट के भी पैसे की लेन देन कर सकते हो. इस ऐप को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने डेवलप किया है.
इस ऐप की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि इसके लॉंचिंग के 3 दिनों के भीतर यह ऐप गूगल प्ले स्टोर के फ्री ऐप चार्ट में पहले नंबर पर पहुंच गया था. इस ऐप को यूज करने के लिए खाताधारक का मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना जरूरी है.