कोलकाताः पश्चिम बंगाल में मकर संक्रांति के अवसर पर गंगासागर मेले में अचानक भगदड़ मच गई। जिसमें छह लोगों की कुचलकर मौत हो गई वहीं 15 लोग घायल हो गए। ये भगदड़ यहां के काचुबेरिया इलाके में मेले से लौटती भीड़ के बीच हुई। मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।
प्रशासनिक व्यवस्था फेल
प्रशासन द्वारा गंगासागर मेले को देखते हुए की गई सारी व्यवस्था फेल साबित हुई। श्रद्धालुओं ने शनिवार तड़के दो बजकर 52 मिनट के बाद से पवित्र स्नान शुरू किया और रविवार सुबह दो बजकर 15 दिन मिनट तक स्नान करने का शुभ समय था, जिसके लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां आए हुए थे। इस बीच भगदड़ मच गई। जिसे पुलिसबल कंट्रोल नहीं कर सका। हालांकि राज्य और दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की मदद के लिए 9,000 पुलिसकर्मियों और स्वयंसेवकों की तैनाती की थी। प्रशासन ने बताया कि करीबी नजर रखने के लिए 165 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। फिर भी बदइंतजामी के कारण तीर्थयात्रियों को जान गंवानी पड़ी।