नई दिल्ली: आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। रिटायर्ड डिप्टी एसपी की बेटी श्वेता ने केस दर्ज कराया है। श्वेता का आरोप है कि अकाउंट ब्लॉक कराने के बाद भी उनके खाते से करीब साढ़े 9 लाख रुपए फर्जी तरीके से हड़प लिए गए। घटना से पहले महिला ने चेक बुक और एटीएम गुम होने की सूचना बैंक को दी थी। मगर बैंक ने कोई करवाई नहीं की। जब महिला को कोई मदद नहीं मिली तो उसने चंदा कोचर समेत दस अफसरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ये है पूरा मामला
शिकायकर्ता श्वेता का कहना है कि 5 सिंतबर को उनके बैंक अकाउंट से 8 लाख रुपए बियरर चेक से पैसा निकाला गया। मोबाइल पर इसका मैसेज आया और कुछ ही देर बाद ही दूसरे अकाउंट से 1.85 हजार रुपए निकाले गए। मोबाइल में ये मैसेज देख श्वेता के होश उड़ गए। श्वेता ने पैसा निकलने की शिकायत बैंक अफसरों से की और सीईओ समेत सभी अधिकारियों को ईमेल भी किया। बैंक की ओर कोई कार्रवाई न होने पर श्वेता ने गुरुवार को हजरतगंज थाने में आईपीसी की धारा 409 और 120बी के तहत केस दर्ज कराया। सीओ हजरतगंज अशोक वर्मा ने बताया कि केस दर्ज कर बैंक अफसरों को नोटिस भेजा जा रहा है।
टीचर हैं श्वेता
श्वेता सिंह दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं साथ ही वह एक फर्म भी चलाती हैं। श्वेता का आईसीआईसीआई बैंक हलवासिया मार्केट हजरतगंज ब्रांच, लखनऊ में सेविंग एकाउंट है। जबकि साउथ एक्सटेंशन पार्ट-2 दिल्ली में फर्म का करंट अकाउंट है।