
नई दिल्लीः यूपी का मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार संसद पहुंचे। लोकसभा में उन्होंने जोरदार भाषण दिया। मोदी सरकार की योजनाओं का बखान किया। यूपी को सपनों का प्रदेश बनाने की बात कही। इस दौरान मजाक करने से भी नहीं चूके
क्या बोले योगी
लोकसभा में आज योगी आदित्यनाथ मजाक करने से नहीं चूके।बोले-मैं राहुल गांधी से एक साल छोटा हूं और अखिलेश यादव से एक साल बड़ा हूं। राहुल-अखिलेश की जोड़ी के बीच में मैं अगर आ गया तो यह दोनों की विफलता का बड़ा सुबूत है। जब मैं 26 साल में पहली बार संसद पहुंचा था तो बहुत पतला था। इस पर स्पीकर सुमित्रा महाजन ने हंसते हए कहा-अभी भी आप मोटे नहीं हो, हां वजन पहले से थोड़ा बढ़ गया है। फिर योगी बोले -तब पहली बार बतौर सांसद गोरखपुर के खाद कारखाने पर चर्चा के लिए तत्कालीन रसायन एवं उर्वरक मंत्री सुरजीत सिंह बरनाला से मिलने गया। वे मेरी उम्र देख आधे घंटे तक घूरते रहे। फिर तीन बार बोले-तुम गोरखपुर से चुने गए हो, सच बताओ-तुम गोरखपुर से आए हो। मैने कहा-सरदार जी ऐसा क्यूं पूछ रहे हो तो उन्होंने कहा-मैं एक बार गोरखपुर में रैली करने गया था तो आसपास बम चलने लगा और मैं भाग आया। तब से मैं गोरखपुर का नाम सुनकर डर जाता हूं। योगी बोले-मंत्रीजी की बात सुनकर मैं जब दिल्ली से लौटा तो गोरखपुर के हर वर्ग के सभ्रांत जनों के साथ मीटिंग की। उन्हें बताया कि कि हमारे गोरखपुर के बारे में बाहर के लोगों का बुरा ख्याल है। सबने साथ दिया, आज हमने गोरखपुर के बारे में धारणा बदल दी है। दरअसल योगी यूपी का मुख्यमंत्री बनने के बाद संसद में पहली बार बोल रहे थे। आखिरी बार बोलते हुए वे काफी भावुक भी दिखे।