नई दिल्लीः घरेलू मैचो में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत को पहली बार इग्लैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए पहली बार भारतीय टीम में जगह दी गई है। सीरिज शुरु होने से पहले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि उन्होंने राहुल द्रविड़ सर से बहुत कुछ सीखा है उन्हें महेंद्र सिंह धोनी से मिलने की ख्वाहिश पूरी होगी और उन्हें उनसे विकेटकीपिंग को लेकर कुछ गुर सीखने को मिलेंगे। पंत ने 10 प्रथम श्रेणी मैचों में अब तक 1080 रन बनाए हैं। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 308 रन है।
चयन से खुश हैं पंत
संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पंत ने कहा कि वो अपने चयन को लेकर काफी खुश है। मैं काफी नहीं सोचता, मैं अपने चयन का लुत्फ उठा रहा हूं। दिल्ली रणजी टीम की ओर से खेल ने वाले बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘मैं अपनी फिटनेस, विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी पर काम करता हूं, जिससे मुझे मदद मिल रही है। सत्र से पहले मैंने अपने ट्रेनर के साथ अच्छा समय बिताया और इससे मदद मिल रही है।’’
राहुल द्रविड़ सर बहुत सीखा
पंत ने कहा कि उन्होंने अनुशासन राहुल द्रविड़ से सीखा जो उनके अंडर 19 कोच और आईपीएल मेंटर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘राहुल सर से आपको अनुशासन सीखने को मिलता है। मुझे जब भी समय मिलता है मैं उनसे निश्चित तौर पर बात करता हूं।’’ पंत ने 10 प्रथम श्रेणी मैचों में अब तक 1080 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 308 रन है।