नई दिल्ली : ऑन लाइन समान बेचने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी एमेज़ान पर तिरंगे वाले पांवदान बेच रही है . इससे नाराज एक भारतीय ट्विटर यूजर अतुल भोबे ने बिक्री को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से शिकायत की थी. अतुल ने शिकायत में एमेंजॅान कानाडा भारतीय राष्ट्रध्वज वाला डोरमैट बेच रहा है. ट्विटर पर कई भारतीय यूजर्स ने एमेज़ॉन की कड़ी आलोचना की है. दूसरी तरफ लोगों ने सुषमा स्वराज की जमकर तारीफ की है.
सुधाकर राव ने सुषमा के ट्वीट की प्रतिक्रिया में कहा, ''इसीलिए हमलोग सुषमा जी से प्यार करते हैं. इसी स्तर पर हस्तक्षेप होना चाहिए.'' कई ट्विटर यूजर्स ने सुषमा स्वाराज को शुक्रिया कहते हुए उनकी प्रशंसा की है. लोगों ने इसे सुषमा का साहसिक फैसला बताया है.