लुधियानाः पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया। इसमें लुधियाना की अमीषा अरोड़ा ने पहला स्थान, प्रभजोत जोशी ने दूसरा तथा गुरदासपुर की रिया ने तीसरा स्थान हासिल किया। टॉप करने वाली अमीषा के पिता रविंदर अरोड़ा लुधियाना में किराना स्टोर चलाते हैं और मां मीनू अरोड़ा हाउस वाइफ हैं। अमीषा अरोड़ा को 98.44फीसदी अंक मिले। मां ने कहा कि बेटी ने गर्व का अहसास कराया।
लेक्चरर बनना चाहती है अमीषा
अमीषा ने कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया है। हसरत लेक्चेरार बनने की ही। उन्होंने कहा कि माता-पिता और टीचर्स का बहुत सहयोग रहा है। आज कि दिन लाइफ का सबसे अच्छा दिन है और इसके लिए मैंने काफी मेहनत की थी। अमीषा का कहना कि उन्होंने शांत और कूल रहकर पढ़ाई की। ज्यादा टेंशन नहीं ली। रुटीन में रहकर पढ़ाई कि, क्योंकि अमीषा का मानना है कि एक महीना पहले तैयारी करने से कुछ नहीं होता। उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ म्यूजिक और पैटिंग्स का भी शौक हैं।