कोटा: भाजपा कार्यकर्ता का चालान काटने के बाद बवाल शुरु हुआ . इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और विरोध प्रदर्शन करते हुए टायर में आग लगाई गई, आग ने पेट्रोल पंप को चपेट में ले लिया. देखते ही देखते वहां खड़े वाहन भी जलकर खाक हो गए . हालांकी इस हादसे में कोई जनहानी नहीं हुई.
बता दें प्रेट्रोल भरने के दौरान लगीं चिंगारी से आग लग गई . एक के बाद एक आधा दर्जन धमाके हुए. पेट्रोल पंप पर खड़े टेंकर के साथ वहां खड़ी कारें, बाइक और अन्य सामान जलकर खाक हो गईं.
स्थानिय लोगो में दहशत
आवासीय इलाके में स्थित इस पेट्रोल पंप की आग को भड़कते देख लोगों में दहशत फैल गई. आसपास स्थित दुकानें छोड़कर लोग भाग छुटे, लोग अपने घरों से निकल कर दूर चले गए. शुरुआती पहले घंटे में दमकल की गाड़ियों की आग पर काबू करने की कोशिश नाकाम नजर आई. उधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पेट्रोल पंप के रास्ते पर यातायात रोक दिया और एहतियातन नजदीकी मकानों से लाेगों को हटाने का प्रयास जारी रखा.
MLA - जिलाध्यक्ष को हिरसत में लेने से आक्रोश
पुलिस के अनुसार इस घटना और लाठीचार्ज के बीच काई संबंध नहीं है. बता दें कि भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के दौरान भी हालात बेकाबू में हो गए था. पेट्रोल पंप में आग से दो घंटे पहले पुलिस दो बार लाठीचार्ज कर चुकी थी. इसके बाद भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और भीड़ बेकाबू हो गई.