नई दिल्ली: रियो ओलंपिक में भारत के खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन पर विपक्ष ने जमकर सरकार की आलोचना की। अब भाजपा सांसद ने भी सरकार की खेल नीति पर सवाल उठ दिए हैं। हरियाणा के भिवानी से सांसद धर्मबीर सिंह ने मंगलवार को अपनी ही केन्द्र और राज्य सरकार की खेल नीतियों पर सवाल उठा दिए। सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा है कि 'जब तक खिलाड़ियों को सरकार अपनी सम्पत्ति मानकर शुरुआत से मदद नहीं करेगी, तब तक यही हाल होगा।'
सरकार नहीं करती मदद
भाजपा सांसद ने कहा कि 'जब तक खिलाड़ियों को सरकार अपनी सम्पत्ति मानकर शुरुआत से मदद नहीं करेगी, तब तक यही हाल होगा।' राजकीय महाविद्यलय में महर्षि दयानंद विश्विद्यालय (एमडीयु) के अंर्तगत आने वाले कॉलेजों की दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में बोलते हुए उन्होंने सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि खेल में केवल पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले खिलाडिय़ों को ही नहीं, बल्कि प्रतियोगिताओं में हारने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित करने की जरूरत है। क्योंकि हारने वाले खिलाड़ियों का सम्मान व मदद होगी तो अगली बार वो जीत भी सकते हैं।
सांसद धर्मबीर सिंह ने दावा किया कि जिस दिन खिलाड़ियों को सरकार अपनी संपित मान कर मदद व सम्मान करेगी, उस दिन ओलंपिक में हम विजेता की लिस्ट में सबसे ऊपर रहने वाले देशों के मुकाबले में खड़े मिलेंगे। अब देखना होगा कि भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार ओलंपिक में करारी हार व अपने सांसद की सलाह से कोई सबक लेती है या नहीं।