भोपाल। सीएम शिवराज सिंह जहां महिला सशक्तीकरण और पुलिस प्रशासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के अनेक दावे करते हैं वहीं राजधानी के अरेरा कॉलोनी क्षेत्र के वायरल हो रहे एक वीडियो ने सच्चाई सामने ला दी है। इस वीडियों को देखने के बाद जहां प्रशासन के पास कुछ भी बोलने को नहीं बचा, वहीं खाकी वर्दी पर हजारों सवाल खड़े हो गए हैं।
दरअसल, इस वीडियो में एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी सड़क पर चलती लड़की को छेड़ रहा है, उसका हाथ पकड़कर जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहा है। राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अक्सर सवाल खड़े होते रहे हैं लेकिन जिनके सिर कानून व्यवस्था का जिम्मा है वो ही खुलेआम लड़की छेड़ रहे हैं। इस वीडियों के सामने आने के बाद राजधानी की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं पुलिस विभाग में इस घटना से हड़कंप मच गया है। यह घटना अरेरा कालोनी ई-3 में फैब इंडिया के सामने की है जहां आरक्षक एक युवती का हाथ पकड़ कर जबरदस्ती कर रहा है वहीं वहां आसपास खड़े लोग यह नजारा देख रहे हैं लेकिन कोई भी उस युवती की मदद के लिए नहीं आया और न ही उस आरक्षक को पकड़ने की कोशिश की। आरोपी आरक्षक जब कुछ लोगों को वीडियो बनाते हुए देखता है तो वह मौके से भागने लगता हैं। जाते-जाते वह वीडियो बनाने वालों को देख लेने की धमकी भी दे रहा है।
वीडियो के जांच के निर्देश
पुलिस अफसरों ने इस वीडियो सोशल मीडिया पर देखने के बाद जांच के निर्देश दे दिए हैं। पुलिस अफसरों ने इस वीडियो को देखा है, लेकिन आरक्षक और युवती की पहचान नहीं हो पाई है।
इस मामले में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का कहना है कि पहले वीडियो की जांच कराई जाएगी, वीडियो भोपाल का ही है या कहीं और का, इसके बाद ही पूरे घटनाक्रम की जानकारी एकत्रित कर कार्रवाई की जाएगी अभी पुलिसकर्मी की पहचान नहीं हो सकी है। किसी युवती के द्वारा भी अभी तक कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है