नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कण्डेय काटजू का कहना है कि भारत ने कुलभूषण जाधव मामले में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस का रुख कर बड़ी गलती कर दी है। काटजू ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि ‘पाकिस्तान निश्चित तौर पर खुश होगा कि हमने एक व्यक्ति के भविष्य से जुड़े मामले को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में उठाया। अब वह सभी तरह के मुद्दों, खास तौर पर कश्मीर विवाद को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठा सकेगा, जिसका हम अब तक विरोध करते आए हैं।’
मार्कण्डेय काटजू ने अपने पोस्ट में लिखा ''इस फैसले ने विवादों का पिटारा खोल दिया है। पाकिस्तान ने आईसीजे के क्षेत्राधिकार के सवाल पर बहुत मामूली विरोध किया, क्योंकि उसे इसके बाद दूसरे मुद्दों को यहां पर उठाने का मौका मिलता दिखाई दे रहा था।
काटजू ने आशंका जताई कि पाकिस्तान निश्चित तौर पर कश्मीर विवाद को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में उठाएगा। उनका यह भी कहना था कि भारत इसका विरोध नहीं कर पाएगा, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के क्षेत्राधिकार पर दो तरह की दलीलें नहीं दी जा सकतीं।