
नई दिल्ली: पाकिस्तान को भारत से टक्कर लेना भरी पड़ा है। पिछले दिनों कश्मीर के उड़ी में हुए आतंकी हमले के कारण पाकिस्तान को कबड्डी टीम को कबड्डी वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा है। अहमदाबाद में सात अक्टूबर से शुरू हो रहे कबड्डी वर्ल्ड कप से पाकिस्तान बाहर हो गया है। इस वर्ल्ड कप में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ईरान, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, पोलैंड, थाईलैंड, जापान, अर्जेंटीना और केन्या की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं। इन अन्य विदेशी टीमों के साथ पाकिस्तान की टीम को भी वर्ल्ड कप में भाग लेना था, लेकिन उसको भारत आने की अनुमति नहीं दी गई। जिसके बाद इस वर्ल्ड कप से पाकिस्तान का नाम हटा दिया गया है।
उडी हमले के बाद लिया गया फैसला
कबड्डी फेडरेशन के सूत्रों की मानें तो जिस तरह से पाकिस्तान भारत के खिलाफ लगातार नापाक हरकते करते रहा है। हाल ही में उडी हमले को देखते हुए पाकिस्तान की टीम को भारत में खेल ने की अनुमति नहीं मिली। देश की जनता की भावनाओं को देखते हुए ऐसा फैसला लिया गया है।
ऐसे हालत में नहीं खेल सकते पाकिस्तान के साथ
हरियाणा कबड्डी फेडरेशन के महासचिव और एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्य सदस्य कुलदीप दलाल ने कहा, "देश में आतंकी हमलों के कारण पाकिस्तान की टीम को वर्ल्ड कप में खेलने के लिए अनुमति नहीं दी गई है। इस हालात में पाकिस्तान के साथ नहीं खेला जा सकता।" जबकि एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के असिस्टेंट सेक्रेटरी देवराज चतुर्वेदी ने कहा, "मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता। लेकिन जिस तरह से आतंकी घटना हुई है, उससे देश के लोगों की भावनाएं हर कोई जानता है।"
ये होगी भारत की टीम
अहमदाबाद में सात अक्टूबर से शुरू हो रहे कबड्डी वर्ल्ड कप में ये खिलाडी भारत की ओर से खेलेंगे। भारतीय टीम: अनूप कुमार (कप्तान), मनजीत छिल्लर (उपकप्तान), अजय ठाकुर, दीपक हुडा, धर्मराज चेरालथन, जसवीर सिंह, किरन परमार, मोहित छिल्लर, नितिन तोमर, प्रदीप नरवाल, राहुल चौधरी, संदीप नरवाल, सुरेन्द्र नाडा और सुरजीत।