... दीपा को राज्य , राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल मिला कर 77 मेडल मिल चुके हैं. 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर दीपा ने इस खेल में अपना सर्वस्व झोंक दिया है. बताते हैं कि जिम्नास्ट आशीष कुमार को देख कर दीपा ने अपना गोल सेट किया और उसको पूरा करने में लग गई. दीपा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'जब आशीष ने गोल्ड मेडल जीता था, तब मैंने अपने आप से कहा था कि मैं भी भारत के लिए यह मेडल जीतूंगी...!' बताते चलें कि 2015 में दीपा को उसके अद्वितीय प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी नेशनल स्पोर्ट्स डे (हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के जन्मदिन) पर अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया है. जाहिर है, यह अपने आप में एक सर्वोच्च सम्मान है. तकनीक की दृष्टि से बात करें तो...
पूरा यहाँ पढ़िए: http://editorial.mithilesh2020.com/2016/04/indian-gymnastic-lady-dipa-karmakar.html ]